Rajasthan Board 12th Result 2022: Science और Commerce के बाद Arts के नतीजे इस दिन होंगे जारी - Filmi Indian Bobby

Filmi Indian Bobby

All type Movie download karo Hollywood movie download, Bollywood Movie download, South Indian movie download, Adalt movie download, 18+ Movie download Cartoon movie download,

Breaking

Post Top Ad

Thursday, 2 June 2022

Rajasthan Board 12th Result 2022: Science और Commerce के बाद Arts के नतीजे इस दिन होंगे जारी

 खत्म हुई दूरी! Delhi पहुंचे Akhilesh Yadav सर गंगा राम अस्‍पताल में Azam Khan से मिले

Rajasthan Board 12th Result 2022: Science और Commerce के बाद Arts के नतीजे इस दिन होंगे जारी


आजम खान (Azam Khan) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बीच जो दूरी सीतापुर, रामपुर से लेकर लखनऊ तक कायम रही वह दिल्ली में खत्म होती दिख रही है।..समाजवादी पार्टी के मुख‍िया अख‍िलेश यादव ने द‍िल्‍ली के सर गंगा राम अस्‍पताल में सपा से नाराज चल रहे व‍िधायक आजम खां से मुलाकात की.. दोनों नेताओं के बीच लंबे समय तक बातचीत हुई। इस मुलाकात के बाद अखिलेश यादव और आजम खान के बीच सियासी दूरियां कम होने की भी बातें कहीं जा रही हैं. जेल से बाहर आने के बाद आजम खान की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आजम खान पिछले चार दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं।

Sourav Ganguly ने राजनीति में आने के दिए संकेत, Fans को कहा शुक्रिया

2022 में Sourav Ganguly के Cricket Career के 30 साल पूरे होने जा रहे हैं. लेकिन उससे पहले Sourav Ganguly ने Tweet कर बताया कि वे एक नई पहल करने जा रहे हैं जिसमें वे लोगों को फायदा पहुंचाने की बात कर रहे हैं


Singer KK Death KK की मौत को लेकर Kolkata Police ने किया बड़ा खुलासा

Singer KK की मौत को लेकर एक तरफ उनके Fans में सन्नाटा है तो दूसरी तरफ West Bengal के BJP के नेता Dilip Ghosh ने आरोप लगाए हैं. लेकिन उनकी मौत के आखिरी वक्त को लेकर Kolkata Police ने चौकाने वाला खुलासा किया है.

Hypersonic Missile क्या है | US, China और Russia के बाद क्या India के पास होगी Hypersonic Missile

 Russia-Ukraine के युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है और इसी बीच रूस ने Hypersonic Missile - Zircon का सफलतापूर्वक टेस्ट भी कर दिया था, ये मिसाइल लगभग 1,000 किलोमीटर की दूरी तक अपने टारगेट को हिट कर सकती है. समाचार एजेंसी रायटर्स की माने तो Russian defence Ministry ने ये जानकारी दी थी कि मिसाइल को Barents Sea से फायर किया गया और उस मिसाइल ने White Sea में लगभग 1,016 km की दूरी पर अपने टारगेट को हिट किया। 

Ayodhya Ram Mandir: CM योगी बोले- श्री राम जन्मभूमि मंदिर भारत का राष्ट्र मंदिर

 राम जन्मभूमि पर बन रहे भव्य राम मंदिर के दिव्य गर्भगृह का निर्माण कार्य का मुख्यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने शुभारम्भ क‍िया। मुख्‍यमंत्री ने राम जन्मभूमि स्‍थल पर श‍िला पूजन अनुष्ठान कर भव्‍य गर्भगृह के निर्माण के ल‍िए पहली श‍िला रखी। इस दौरान महंत नृत्य गोपाल दास, डिप्‍टी सीएम केशव मौर्य, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि मौजूद रहे। 

National Herald case : सोनिया व राहुल गांधी को ईडी का नोटिस, 8 जून को पूछताछ के लिए बुलाया

प्रवर्तन निदेशालय ED की ओर से बुधवार को बड़ी कार्रवाई की गई है।नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी को नोटिस भेजा है। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने बताया कि सरकार बदले की भावना में अंधी हो गई है। हमें डराने के लिए ऐसा किया जा रहा है, लेकिन हम नहीं  डरेंगे और न झुकगें। डटकर इसका सामना करेंगे। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी व रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि ईडी ने सोनिया गांधी को आठ जून को पूछताछ के लिए बुलाया है

Rajasthan Board 12th Result 2022: Science और Commerce के बाद Arts के नतीजे इस दिन होंगे जारी

 Rajasthan Board 12th Result 2022:  राजस्थान 12वीं आर्ट्स रिजल्ट पर बड़ी खबर है। साइंस और आर्ट्स रिजल्ट जारी होने के साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में, आरबीएसई अध्यक्ष ने पुष्टि की कि कक्षा 12 कला स्ट्रीम मूल्यांकन प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है और परिणाम 15 जून या उससे पहले घोषित होने की उम्मीद है। स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट देखते रहें। वहीं राजस्थान 12वीं में छात्राओं ने अबकी बार फिर छात्रों को कड़ी टक्कर दी है। दोनों ही स्ट्रीम में छात्रों को पछाड़ते हुए आगे निकली है। इसके पहले साल 2021, 2020 और 2019 में भी यही स्थिति थी। इन सालों में भी लड़कियां ही बेहतर रही थीं।

Siddhu Moosewala Murder: Moosewala की मौत का बदला लेगी 4 गैंग ? धमकी आई सामने !

मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद दिल्ली-NCR के नीरज बवाना गैंग ने धमकी दी है। बवाना गैंग ने कहा कि 2 दिन के भीतर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेंगे। इस संबंध में सोशल मीडिया पर की गई एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें नीरज बवाना ने धमकी दी है

मई की शाम Sidhu Moosewala की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद से ही उनके Fans में भयंकर आक्रोश है. महज 29 साल के Sidhu Moosewala के पास महंगी Cars के साथ-साथ अकूत संपत्ति, घर और विदेश में भी घर था. कितनी समपत्ति के मालिक थे Sidhu Moosewala ये जानने के लिए वीडियो को आखिरी तक देखें.

मई की शाम Sidhu Moosewala की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद से ही उनके Fans में भयंकर आक्रोश है. महज 29 साल के Sidhu Moosewala के पास महंगी Cars के साथ-साथ अकूत संपत्ति, घर और विदेश में भी घर था. कितनी समपत्ति के मालिक थे Sidhu Moosewala ये जानने के लिए वीडियो को आखिरी तक देखें.

RBSE 12th Result 2022: राजस्‍थान बोर्ड 12वीं का रिजल्‍ट घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी

RBSE 12th Result 2022: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (Rajasthan Board ) ने बुधवार को 12वीं के साइंस और कॉमर्स के नतीजे जारी कर दिए हैं. लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ते हुए फिर बाजी मार ली है

Singer KK Death : CM Mamata की मौजूदगी में एयरपोर्ट पर केके को दिया गया गन सैल्यूट

 मशहूर सिंगर केके अब हमारे बीच नहीं रहे। मंगलवार की रात कोलकाता में उनका निधन हो गया। वे वहां कॉन्सर्ट के लिए गए  थे, जहां परफॉर्मेंस के बाद उनकी होटल में तबीयत बिगड़ गई। और अस्पताल पहुंचने से पहले ही सिंगर ने दम तोड़ दिया था ।

Singer KK death: Delhi में पढ़े, Mumbai में की नौकरी, लंबे Struggle के बाद KK को मिला पहला Break

Singer KK death: Famous Bollywood Singer KK का 53 साल की उम्र में Cardiac Arrest के चलते निधन हो गया है. KK एक Concert के लिए Kolkata गए हुए थे जहां उनकी अचानक तबीयत बिगड़ी और उन्हें आनन-फानन में Hospital ले जाया गया. जहां Doctors ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद से उनके करोड़ों Fans के बीच शोक की लहर दौड़ गई है. अगर आप भी KK के Fan हैं तो उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास घटनाओं को जानने के लिए इस Video को आखिर तक देखें.

No comments:

Post a Comment

Pages