Prophet Remarks: UP में बवाल पर CM Yogi सख्त, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए दी खुली छूट
Prophet Remarks: Prayagraj समेत UP के कई जिलों में नमाज के बाद बवाल को लेकर CM Yogi सख्त हो गए हैं. उन्होंने राजधानी Lucknow में आला अधिकारियों की बैठक बुलाई. CM Yogi ने पहले ही साफ निर्देश दिया है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. जिन लोगों ने भी कानून को हाथ में लेने की कोशिश की है, उन्हें सबक सिखाने को कहा है. माना जा रहा है कि जिले के अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए खुली छूट दे दी गई है.
Nupur Sharma के बयान पर बवाल, Ranchi में भारी हिंसा के बाद इकरा मस्जिद इलाके में कर्फ्यू
Ranchi Violence: पूर्व भाजपा लीडर Nupur Sharma के पैगंबर पर दिए गए आपत्तिजनक बयान के खिलाफ Jharkhand की राजधानी Ranchi में हिंसा भड़क गई. Ranchi का मेन रोड का इलाका रण क्षेत्र में तब्दील हो गया. Police पर पथराव शुरू हो गया. बेकाबू भीड़ ने पुलिस को निशाना बनाया जबकि आसपास की दुकानों और एक धार्मिक स्थल पर भी पत्थर फेंके गए. भीड़ को काबू करने के लिए आगे आयी पुलिस को भी भागना पड़ा. इस पथराव में कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए
UP Board 10th, 12th Results 2022: UPMSP कब जारी करेगा नतीजे?, छात्रों का बढ़ा इंतजार
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम 2022 का छात्र इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अभी उनता रिजल्ट नहीं जारी होगा., कहा जा रहा है कि 13 जून से 16 के बीच नतीजों की घोषणा की जा सकती है...नतीजे जारी होने के बाद आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in से स्कोर देख पाएंगे।
Pervez Musharraf की मौत की खबर को परिवार ने बताया अफवाह, कहा अब दुआ करें
Pakistan के पूर्व राष्ट्रपति जनरल Pervez Musharraf की हालत गंभीर बनी हुई है. उनके परिवार से शुक्रवार को बताया कि उन्हें अब वेंटिलेटर सपोर्ट से हटा दिया गया है. उनका रिकवरी करना अब मुश्किल है. Pervez Musharraf के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से उनके परिवार ने जानकारी दी कि वह अब वेंटिलेटर पर नहीं हैं. अपनी बीमारी एमाइलॉयडोसिस के कारण पिछले 3 हफ्ते से अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी हालत गंभीर है. उनका रिकवरी कर पाना मुश्किल है. उनके अंग खराब हो रहे हैं. उनके लिए दुआ करें
Azamgarh और Rampur में दांव पर Akhilesh Yadav की साख, BJP ने भी नहीं छोड़ी कमी
UP ByElection 2022: Azamgarh और Rampur में हो रहे लोकसभा उपचुनाव, 2024 चुनाव से पहले सत्ताधारी BJP और Samajwadi Party के लिए लिटमस टेस्ट की तरह है. यही वजह है कि दोनों ही पार्टियों ने ये सीटें जीतने के लिए अपना पूरा दमखम लगा दिया है. सियासी दलों ने अपने स्टार प्रचारकों को भी चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी पूरी कर ली है. Loksabha Election 2024 से पहले Azamgarh में BJP कमल खिलाने की पुरजोर कोशिश में जुटी है क्योंकि हाल ही में जब विधानसभा चुनाव हुए तब Azamgarh की 10 की 10 सीटें Samajwadi Party के खाते में चली गई और Azamgarh में BJP को हार का सामना करना पड़ा. फिर MLC Election में भी ऐसा ही कुछ हुआ. इसीलिए अब जब लोकसभा का उपचुनाव हो रहा है तो BJP ने इस चुनाव के लिए खास रणनीति तैयार की है.
कानपुर में धारा 144 लागू | 3 जून के बवाल के बाद जुमा की नमाज के लिए UP पुलिस High Alert पर
कानपुर शहर में तीन जून को जुमे की नमाज के बाद उपद्रव तथा हिंसा के कारण आज प्रदेश भर में हाई अलर्ट है। कानपुर में शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज को लेकर प्रसाशन मुस्तैद है। जिले में आज धारा 144 लागू की गई है।
Nupur Sharma के खिलाफ Delhi की Jama Masjid के बाहर प्रदर्शन, गिरफ्तारी की हो रही मांग
Remarks Against Prophet: पैगंबर मोहम्मद पर कथित टिप्पणी करने वालीं BJP की पूर्व प्रवक्ता Nupur Sharma की गिरफ्तारी को लेकर Delhi में Jama Masjid के बाहर प्रदर्शन हुआ. जुमे की नमाज के बाद Jama Masjid के बाहर लोगों ने Nupur Sharma और बाकी लोगों की गिरफ्तारी की मांग की. इस दौरान Jama Masjid के बाहर भारी भीड़ जुट गई. हालांकि, पुलिस भी मौके पर तैनात रही और लोगों को समझाने की कोशिश की गई.
BJP सांसद Sadhvi Pragya का बयान, ‘सच कहना अगर बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं
अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली BJP MP Sadhvi Pragya Singh Thakur फिर चर्चा में आ गई हैं. इस बार उन्होंने BJP से निलंबित Nupur Sharma के समर्थन में बयान दिया है. Sadhvi Pragya Singh Thakur ने कहा कि सच कहना अगर बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं
Kshama Bindu Sologamy Marriage: क्षमा बिंदु ने खुद से की शादी, बताई वजह | sologamy marriage
ये तस्वीरें हैं उस शादी की, जिसमें बैंड बाजा है, बाराती है...नाच गाना है, साथ ही हंसती-मुस्कुराती दुल्हन भी है, जिसके हाथों में मेहंदी सजी है...और वो मंडप के सामने सात फेरे ले रही है...साथ ही अपने हाथ से ही मांग में सिंदूर सजा रही है...खुद ही मंगलसूत्र पहन रही है...अब आप सोचेंगे कि ये लड़की अकेले फेरे कैसे ले रही है, इसका दुल्हा कहां है, बिन दुल्हे के ये कैसी शादी है,
PUBG : हत्यारे बेटे ने दी चौंकाने वाली जानकारी | कहा-10 घंटे किया मां की मौत का इंतजार
2022 PUBG गेम खेलने से मना करने पर मां की हत्या करने वाले किशोर ने चौकाने वाली बात बताई है। पूछताछ में किशोर ने पुलिस को बताया कि गोली मारने के बाद उसे संदेह था कि कहीं उसकी मां जिंदा न हो। इसलिए वह बार-बार मां के कमरे में जाकर दरवाजा खोलकर देख रहा था। करीब 10 घंटे तक वह लगातार दरवाजा खोलकर यह पुष्टि करता रहा कि उसकी मां की मौत हुई या नहीं। जानकारी अनुसार रात 2 बजे बेटे ने माँ को गोली मारी थी और करीब दिन के 12 बजे तक तड़पती रही थी मां
No comments:
Post a Comment