Agnipath Recruitment Scheme पर भड़के Asaduddin Owaisi, PM Modi को दी नसीहत
Agnipath Recruitment Scheme: AIMIM चीफ Asaduddin Owaisi ने Army में भर्ती की नई Agnipath Scheme के लिए Modi सरकार को जमकर कोसा है. Agnipath को लेकर देश के कई हिस्सों में हो रही हिंसा के लिए Modi सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए Owais ने PM से अपील की है कि वह इस स्कीम को वापस ले लें.
Agnipath Agniveer Protest के विरोध में 18 जून को Bihar बंद, Modi सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम
Agnipath Agniveer Protest: केंद्र सरकार द्वारा सेना में अनुबंध प्रणाली लाने वाली Agnipath Scheme को तुरंत वापस लेने के सवाल पर Bihar के छात्र-युवा संगठन आइसा-इनौस, रोजगार संघर्ष संयुक्त मोर्चा और सेना भर्ती जवान मोर्चा ने शनिवार को Bihar Band का आह्वान किया है. इन संगठनों ने Modi सरकार को 72 घण्टे का अल्टीमेटम दिया. साथ ही RJD ने भी 18 जून को होने वाले Bihar Ban को अपना समर्थन दे दिया है
UP Board Results 2022 Date Announced: UPMSP शनिवार को जारी करेगा 10वीं और 12वीं के Results
UP Board Results 2022 Date Announced: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी UP Board ने लाखों परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म कर दिया है. Prayagraj में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के मुख्यालय से 18 जून यानी शनिवार को दोपहर में कक्षा दस और शाम को कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा
Prophet Muhammad Row: कहां गायब हो गईं Nupur Sharma? Delhi में चार दिनों से तलाश रही Mumbai Police
Prophet Muhammad Row: Prophet Muhammad पर टिप्पणी कर फंसी BJP की पूर्व प्रवक्ता Nupur Sharma को Mumbai Police तलाश रही है. खबर है कि Delhi में बीते चार दिनों से उनकी खोज जारी है, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पा रहा है. Mumbai Police ने Raza Academy की शिकायत पर Nupur Sharma के खिलाफ मामला दर्ज किया था. साथ ही उन्हें पूछताछ के लिए भी तलब किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Mumbai Police बीते चार दिनों से अपनी एड़ियां घिस रही हैं. लेकिन Nupur Sharma के बारे में उन्हें अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
Agnipath Recruitment Scheme पर Army और Airforce का बड़ा अपडेट, 24 जून से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया
Agnipath Recruitment Scheme: देशभर के कई राज्यों में सरकार की सेना में भर्ती की नई योजना Agnipath Scheme को लेकर बवाल जारी है. Delhi से लेकर Bihar तक Telangana से लेकर Haryana तक कई इलाकों में छात्रों का उग्र प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है. इस बीच इस योजना को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल Army और Air Force की ओर से इस स्कीम के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. Army Chief Manoj Pande ने शुक्रवार को कहा कि 24 June से भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
Presidential Election 2022: NDA की तरफ से Mukhtar Abbas Naqvi, Arif Mohammad Khan समेत रेस में कौन
देश का सर्वोच्च संवैधानिक पद यानी की राष्ट्रपति...इस पद पर रामनाथ कोविंद के बाद कौन बैठेगा, इसे लेकर राजनीतिक दल मंथन कर रहे हैं...हालांकि विपक्ष की तरफ से उम्मीदवार को लेकर मोर्चाबंदी तेज है..शरद पवार के इनकार के बाद फारूक अब्दुल्ला और गोपाल कृष्ण गांधी के नाम सामने आ रहे हैं...लेकिन सत्ता पक्ष ने पत्ते नहीं खोले...ऐसे में सवाल उठता है कि एनडीए की तरफ से कौन होगा उम्मीदवार...क्या दोबारा रामनाथ कोविंद पर दांव लगाएगी सरकार...या फिर फैसला चौंकाने वाला होगा.
Nupur Sharma टिप्पणी विवाद में जानें क्या बोला अमेरिका, BJP की तारीफ | Nupur Sharma Case | BJP
पैगंबर टिप्पणी विवाद में अब अमेरिका ने भी अपनी चुप्पी तोड़ दी है, गुरुवार को अमेरिका ने इस बयान की निंदा करते हुए बीजेपी की कार्रवाई पर खुशी जाहिर की। बीजेपी ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणियां करने पर अपनी राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा को निलंबित कर दिया था और अपनी दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से निष्कासित कर दिया था।
Agnipath Protest: आगजनी के बीच 35 ट्रेनें रद्द, Railway ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
Agnipath Protest: Indian Railway की नई भर्ती योजना Agnipath को लेकर खड़ा हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसके विरोध में UP, Bihar समेत देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन जारी हैं. Railway पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है और ट्रेनों में आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आई हैं. इसके चलते 35 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि 200 अन्य ट्रेनें अपने समय से कई घंटे की देरी से चल रही हैं. इसके अलावा 13 को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है
BSE 10th Result 2022: Haryana Board का 10वीं का Result घोषित, 73.18 फीसदी स्टूडेंट्स पास
HBSE 10th Result 2022: Haryana विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से 10वीं का रिजल्ट घोषित हो चुका है. जिसमें 73.18 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. Haryana Board 10वीं में पिछले साल 100 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. तब कोरोना की वजह से परीक्षा नहीं ली गई थी. गौरतलब है कि Haryana Board 10वीं की परीक्षा 31 मार्च से 20 अप्रैल 2022 तक आयोजित की गई थी. परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में सुबह 12:30 बजे से 3:00 बजे तक एक ही शिफ्ट में हुई थी.
AGNIPATH SCHEME PROTEST आंदोलन के बीच फंसी School Bus, घर जाने के लिए रोने लगा बच्चा
Bihar- Darbhanga में Agnipath Scheme को लेकर प्रदर्शन हुआ. इस दौरान भीड़ ने कई जगहों पर तोड़ फोड़ की. आंदोलन में एक जगह लगे जाम में बच्चों से भरी एक School bus फंस गई. एक शख्स जब बच्चे से उसका हाल पूछता है तो वह डर के कारण रोने लगता है.
Prophet Muhammad Row: Nupur Sharma को Mumbai Police Arrest करने Delhi पहुंची
Prophet Muhammad पर Controversial Remark के मामले में BJP की Former Spokesperson Nupur Sharma को Mumbai Police हिरासत में लेने के लिए Delhi पहुंच चुकी है. इस केस में Maharashtra की Mumbai Police ने Nupur Sharma को Summon भेजते हुए उन्हें 22 June को पेश होने के लिए कहा है. जबकि उनके खिलाफ एक मामला Thane Police ने भी दर्ज किया है.
Nupur Sharma: भीम सेना चीफ हुआ गिरफ्तार, Nupur की जुबान काटने पर एक करोड़ रुपये इनाम का किया था एलान
पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित तौर पर विवादी टिप्पणी करने वालीं भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को धमकाने के मामले में भीम सेना चीफ के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने भीम सेना प्रमुख नवाब सतपाल तंवर को भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ हिंसा का आह्वान करने और धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया है
No comments:
Post a Comment